राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में बेमौसम बारिश हुई, ओले गिरे। मौसम के इस बदलाव से लोगों को तो गर्मी से राहत मिली, लेकिन किसानों को भारी नुकसान उठाने की सूचना है। बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से कई जिलों में बड़े पैमाने पर गेहूं, चना, सरसों की फसलें खराब हुई हैं।
कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर समेत कई शहरों में 1 इंच(25एमएम तक) पानी बरसा। जयपुर मौसम केंद्र और जल संसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा के चेचट में सबसे ज्यादा 25एमएम बरसात हुई। रामगंजमंडी, कानावास, सांगोद में भी तेज बारिश के साथ छोटे ओले गिरे। कोटा के अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर में भी कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी चली। राजसमंद, चित्तौड़गढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ चने जितने बड़े ओले गिरे।
बेमौसम बारिश, ओले गिरने और तेज हवाएं (30-40किमी रफ्तार) चलने से रबी की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। कोटा, झालावाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद एरिया में गेहूं, चने की फसलों की कटाई चल रही थी। बारिश और तेज हवाओं फसलें खेतों में बिछ गईं। उनके खराब होने की आशंका बढ़ गई। इधर मौसम विभाग की ओर से दो दिन और बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है।

