फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग में ऑस्कर जीता, जबकि शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में भारतीय फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने ऑस्कर अवार्ड पर कब्जा जमाया है। इस उपलब्धि से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर है।
फिल्मों के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर में आज भारत का डंका बजा है। भारत की झोली में दो अवार्ड आए। आरआरआर के नाटू नाटू गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग में ऑस्कर जीता जबकि शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में भारतीय फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर अवार्ड पर कब्जा जमाया। ये दोनों अवार्ड जीतने से भारतीय सिनेमाप्रेमियों में खुशी की लहर है। ऑस्कर अवार्ड को जीतना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर व्यक्ति का सपना होता है। यह अवार्ड उन्हें नाम-फेम की उस ऊंचाई पर ले जाता है, जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकते। ऑस्कर अवॉर्ड्स फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। इसे अमरीका की एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा फिल्म निर्देशकों, एक्टर, राइटर जैसे फिल्म जगत से जुड़े प्रोफेशनल्स को उनके बेहतरीन काम को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। इसमें पूरी दुनिया से फिल्मों की एंट्री होती है। फिर कई दौर की चयन प्रक्रिया के बाद यह अवार्ड दिया जाता है।
सोमवार को अमरीका में आयोजित 95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में इंडियन फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने ‘नाटू नाटू’ के लिए ऑस्कर ट्रॉफी ली और सभी को ‘नमस्ते’ कहा। ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ पर लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ‘नाटू नाटू’ की धुन पर झूम उठे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला।


