मेड़ता सिटी शहर में रविवार को आधी रात में एक तेल-घी के गोदाम से चोरों ने 3.50 लाख रुपए का माल पार कर लिया। लोडिंग जीप में आए चोरों ने गोदाम के ताले तोड़े शट्टर को ऊंचा उठाकर अंदर प्रवेश किया। वहां रखे सोयाबीन तेल के 160 टीन लोडिंग जीप में डालकर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में चोर मेड़ता रोड की तरफ जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
चोरी की वारदात शहर के तेल एवं घी के थोक व्यापारी नरेंद्र पुत्र प्रेमराज सेठिया के औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम पर हुई। सेठिया ने बताया मुनीम के पास किसी का फोन आया, उसने बोला कि आपके गोदाम के ताले टूट गए है और चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और देखा तो भौचके रहे गए। गोदाम के ताले टूटे हुए थे और सरियों से शट्टर ऊंचा किया हुआ था।
व्यापारी ने बताया कि अंदर तेल के टीन बिखरे पड़े थे। चोर सोयाबिन तेल के टीन पिकअप में भरकर ले गए। वारदात की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोदाम का मौका मुआयना कर व्यापारी से जानकारी ली। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सोयाबीन तेल के 3 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 160 टीन चोरी होने का मामला दर्ज किया है।
मामले के बाद पुलिस ने कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करना शुरू की। कई कैमरों में लोडिंग जीप गुजरती हुई दिख रही है। रात को 2:45 बजे लोडिंग जीप मेड़ता रोड की तरफ जाती दिखी। जिस लोडिंग जीप में यह टीन ले जाए गए, उसमें 160 से 165 टीन आसानी से आते हैं। जिनकी बाजार कीमत 3.50 लाख रुपए है। इस घटना की अजीब बात यह है कि जिस गोदाम से तेल के टीन चोरी हुए है, वहां घी के टीन भी पड़े थे लेकिन चोरों ने घी की बजाय सिर्फ सोयबिन तेल के टीन ही चुराए। जबकि एक घी के टीन की कीमत 6 हजार रुपए और तेल के टीन की कीमत 2200 रुपए के करीब है।
