आईपीएल 2023 शुरू होने से ठीक पहले सुनील नरेन ने एक मैच में हैरान करने वाली गेंदबाजी की है। उन्होंने मैच में 7 ओवर फेंके, जिसमें सभी मेडन थे और इस दौरान उन्होंने 7 विकेट भी झटक लिए।
वेस्टइंडीज़ में खेले जा रहे एक स्थानीय टूर्नामेंट में सुनील नरेन ने यह कारनामा किया। क्वीन्स पार्क क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए सुनील नरेन ने क्लार्क रोड यूनाइटेड के खिलाफ कहर बरपाया। उनके इस कमाल की वजह से ही विरोधी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 76 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
सुनील नरेन ने 7 ओवर में 7 विकेट लिए और एक भी रन नहीं दिया। उनके अलावा शॉन हैकलेट ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। क्लार्क रोड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का स्कोर 21 रन था। क्वीन्स पार्क की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए और 192 रनों की लीड ली।
34 साल के सुनील नरेन को आईपीएल का मिस्ट्री बॉलर कहा जाता है। उन्होंने अभी तक आईपीएल करियर में कुल 148 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 152 विकेट दर्ज हैं। सुनील नरेन ने 7 बार आईपीएल में 4 विकेट और एक बार पांच विकेट झटके हैं।
