बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के डायेरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एक्टरों के खिलाफ मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी ने कराई है, जो खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताते हैं। शिकायत में कहा गया कि फिल्म के पोस्टर ने हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
यह शिकायत मुंबई हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से दर्ज करवाई गई है। शिकायत में बताया गया है कि फिल्म निर्माता ने धर्म ग्रंथ “रामचरितमानस” के पात्र को अनुचित तरह से दर्शाया है। शिकायत में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
शिकायत में बताया गया है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ “रामचरितमानस” के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवनी पर बनाई गई है। इसके पोस्टर में फिल्म के सभी एक्टरों को बगैर जनेऊ धारण किए ही दिखाया गया है, जो कि गलत है। वहीं, सीता बनी कृति सेनन को अविवाहित महिला के तौर पर बगैर सिंदूर के साथ दिखाया गया है। इससे यह साफ है कि उन्हें अविवाहित महिला के तौर से दिखाया जा रहा है। ऐसा कर के वो सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। ये बेहद निंदनीय है। इसकी वजह से भविष्य में निश्चित तौर से विभिन्न राज्यों में कानून-व्यवस्था को खतरा हो सकता है।
