2,000 रुपए का नोट बंद होने की चर्चा के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में स्पष्ट किया है कि 2,000 रुपए का नोट बंद नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 2019-20 के बाद यह नोट कम छप रहे हैं। इसी के चलते पिछले कुछ समय से बाजार में 2,000 रुपए के नोट कम दिखाई देते हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2,000 के नोट बंद होने के सांसद संतोष कुमार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आजकल देखा रहा है कि बैंकों के एटीएम से अब 2,000 रुपए की जगह 500 और 200 रुपए के नोट ज्यादा निकल रहे हैं। सीतारमण ने बताया कि बैंकों को रिजर्व बैंक की तरफ से इस तरह का कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है कि 2,000 रुपए का नोट बंद किया जाएगा, बल्कि खुद बैंक की तरफ से तय किया जाता है कि कौन से मूल्यवर्ग के नोट को कब डालना है।
सीतारमण ने संसद में खुलासा किया आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 के आखिर और मार्च 2022 के आखिर तक 500 से 2,000 के नोटों का कुल मूल्य 9.512 लाख करोड़ और 24.057 लाख करोड़ था।
