आनलॉइन गेमिंग में अवैध सट्टेबाजी पर रोक लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म को इससे जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाने की सलाह दी है।
केंद्रीय आईटी और संचार राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इससे जुड़े नए आईटी नियमों को लेकर ‘एनडीटीवी’ से बातचीत में बताया कि सट्टेबाजी आज से बंद हो गई है। जो ऑनलाइन खेलों में अवैध सट्टेबाजी कर रहे थे, वह अब अवैध माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी ऑनलाइन गेम जुएबाजी या सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहे थे, उन पर प्रतिबंध लगेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नियम में यह प्रावधान किया गया है कि गेम में जो भी ऑनलाइन बेटिंग या वेजरिंग का फंक्शनैलिटी होगा, वह गेम इंडिया में उपलब्ध नहीं हो सकेगा और उसे अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमने स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार विमर्श करने के बाद आईटी नियमों में संशोधन किया है।
