आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए एक किसान का देशी जुगाड़़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें किसान ने बीयर की खाली बोतल से ऐसा अनूठा जुगाड़ बनाया, जिससे आवारा मवेशी फसलों के पास नहीं आते हैं। किसान के इस जुगाड़ की काफी सराहना हो रही है।
वायरल वीडियो में किसान ने बीयर की खाली बोतल को पेड़ से बांधकर लटका रखा है। बोतल के नीचे एक मोबाइल कवर भी लटकाया गया है और उसके ऊपर एक नट बोल्ट बांध रखा है। यह जुगाड़ को एक बार देखकर कुछ खास नहीं लगता, लेकिन जैसे ही हवा चलती है, कवर जोर से हिलता है और बोल्ट बीयर की बोतल से टकराता है। जिससे लगातार आवाज होती रहती है और आवारा पशु वहां से भाग जाते हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो राजस्थान के किसी जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत का मालिक बता रहा है कि उसने यह जुगाड़ आस-पास कई पेड़ों पर बांध रखा है, जिससे दिन रात आवाज होती रहती है। इसके रहते आवारा पशु खेत में नहीं आते।
ऐसे ही जुगाड़ के फोटो कुछ समय पहले राजस्थान की पाक से सटी सीमा पर स्थित तारबंदी के भी वायरल हुए थे। जहां बीएसएफ ने कंटीली तारों पर दो खाली बोतलों को जोड़कर बांध कर रखा जाता है। रात में अगर कोई उन तारों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता तो आवाज आने लगती है। जिससे वहां तैनात जवान सतर्क हो जाते हैं।
