एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए 3 साल हो चुके हैं। उनका परिवार और फैंस आज भी उनके लिए इंसाफ मांग रहे हैं। वे अभी भी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का गुनहगार मानते हैं। यही वजह है कि रिया को 3 साल से कोई काम नहीं मिल रहा था।, लेकिन अब वह जल्द ही वापसी करने वाली हैं। रिया रियलिटी शो ‘रोडीज सीजन 16’ में बतौर गैंग लीडर दिखाई देंगी। इस बात को लेकर एक ओर रिया के फैंस खुश हैं तो सुशांत की बहन ने उन पर निशाना साधा है।
एमटीवी के प्रोमो में रिया चक्रवर्ती को बतौर गैंग लीडर दिखाया गया है। इस प्रोमो में रिया कहती नजर आ रही हैं कि, आपको क्या लगा में वापस नहीं आऊंगी, डर जाउंगी… डरने की बारी किसी और की है। इस वीडियो के सामने आते ही सुशांत की बहन श्वेता ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर निशाना साधा है। श्वेता लिखती हैं, तुम क्यों डरोगे? तुम तो वेश्या थी, हो और रहेगी! प्रश्न ये है कि तुम्हारे उपभोक्ता कौन हैं? कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है। एसएसएसआर (सुशांतसिंह राजपूत) के केस में देरी को ले कौन जिम्मेदार है, क्लियर है।
इस ट्वीट के बाद जहां एक ओर सुशांत के फैंस उनके इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग श्वेता की भाषा पर नाराजगी जता रहे हैं। लोगों की आलोचना सुनने के बाद श्वेता ने अपना रिएक्शन दिया है। वो कहती हैं, मैं इस ट्वीट के माध्यम से किसी को प्वॉइट नहीं कर रही हूं। दरअसल, ये मेरा गुस्सा है उन लोगों के प्रति जो ये कानून चला रहे हैं। इस पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मगर सब जान रहे हैं की श्वेता ने रिया पर ही निशाना साधा है।
