चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल रात बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद कप्ताईन एमएस धोनी की चोट को लेकर बड़ी खबर आई है। मैच के दौरान कई बार धोनी घुटने की चोट से जूझते नजर आए। इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा अपडेट दिया है।
फ्लेमिंग ने बताया कि कप्तान एमएस धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। चोट कारण उनकी विकेटों के बीच दौड़ पर भी बड़ा असर पड़ा है। बुधवार की रात चेन्नई में राजस्थान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए वह पूरी क्षमता के साथ नहीं दौड़ पा रहे थे। आईपीएल से पहले टीम के अभ्यास सत्र के दौरान भी धोनी को परेशानी हो रही थी। प्री सीजन कैंप में उन्हों ने घुटने पर पट्टी भी बांधी हुई थी।
फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी घुटने की चोट को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। आप उनके कई मूवमेंट्स देख सकते हैं। लेकिन वह हमारे लिए महान खिलाड़ी हैं, वह अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा पेशेवर रहे हैं। फ्लेमिंग ने धोनी की फिटनेस से जुड्री किसी भी चिंता को ख़ारिज करते हुए कहा है कि वह जिस तरह से अपने आपको मैनेज करते हैं, वह सराहनीय है।
फ्लेमिंग ने कहा, आईपीएल शुरू होने से महीनेभर पहले धोनी पहुंच गए थे, क्योंमकि उन्हें तैयारी की चिंता थी। वह मैच के दौरान फॉर्म में वापसी के लिए खुद पर काम करते है। उन्होंेने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वह अच्छाद खेल रहे हैं। वह जिस प्रकार खुद को संभाल रहे हैं, उस पर संदेह नहीं किया जा सकता। आईपीएल के 16वें सीजन के तहत बुधवार रात चेपॉक स्टेहडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में कप्तासन एमएस धोनी शानदार बल्लेेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत के बेहद करीब ले गए, लेकिन अंत में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में धोनी ने महज 17 गेंदों पर 32 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।
