खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह के राजस्थान में छिपे होने की सूचना मिलने पर प्रदेश की पुलिस अलर्ट हो गई है। सेंट्रल एजेंसियों के साथ राजस्थान पुलिस द्वारा पाक सीमा से सटे छह जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
प्रदेश के सीमावर्ती जिलों– श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुछ जिलों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। केन्द्रीय एजेंसियों के साथ राजस्थान पुलिस भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं। जानकारी है कि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए हैं।
अमृतपाल गत 18 मार्च से फरार चल रहा है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतपाल को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन सफल न होने पर जज नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि आप लोग इतने दिनों से अमृतपाल को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं जिसमें पंजाब पुलिस के 80 हजार से ज्यादा जवान लगे हुए हैं। फिर भी उसे अभी तक पकड़ा नहीं गया है। यह पंजाब पुलिस की नाकामी है, ऐसा लगता है कि खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया है।
अमृतपाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। उसकी लोकेशन दर लोकेशन ट्रेस कर दबिश दी जा रही है। लेकिन वह चकमा देकर फरार हो जा रहा है। हालांकि अमृतपाल से जुड़े 100 से अधिक लोग और खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने मात्रा में हथियार, तलवार, गोला, बारूद जब्त किए हैं।
