अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने घोषणा की है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन- आईएसएस में उगाए गए टमाटर आज 15 अप्रैल को स्पेसएक्स के एक कार्गो रीसप्लाई स्पेसक्राफ्ट सीआरएस-27 के जरिये धरती पर भेजे जा रहे हैं। ये अंतरिक्ष यान लगभग 2,000 किलोग्राम सप्लाई और वैज्ञानिक प्रयोगों को लाएगा। नासा ने कहा कि यान के घरती पर लौटने की लाइव कवरेज भी देखी जा सकती है। नासा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों ने आईएसएस की धरती की परिक्रमा कर रही प्रयोगशाला के एक बहुत छोटे ग्रीनहाउस में बौने टमाटरों की इस किस्म को उगाया।
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन- आईएसएस में करीब 90, 97 और 104 दिनों में इन टमाटरों की तीन फसलें ली गईं। इसके बाद टमाटरों जमाया गया और उनकी पोषण वैल्यू के लिए जांच की गई। नासा ने कहा कि ताजा भोजन के लिए अंतरिक्ष में पौधे उगाने की क्षमता और भविष्य के लंबी अवधि के मिशन के लिए चालक दल के रहने के अनुभव को बेहतर बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस तरह के प्रयोगों को धरती पर उपयोग के लिए अनुकूल बनाया जा सकता है, ताकि बिना बगीचों के भी खाने-पीने का ताजा सामान हासिल किया जा सके।
आईएसएस से धरती पर लाए जाने वाले अन्य कार्गो में जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएक्सए) द्वारा उत्पादित क्रिस्टल भी शामिल हैं। क्रिस्टल विकास पद्धति अधिक कुशल सौर कोशिकाओं और अर्धचालक-आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स के विकास में सहायता कर सकती है। कैनेडियन स्पेस एजेंसी द्वारा किए गए खून से जुड़े कुछ प्रयोगों के नमूने भी धरती पर लाए जा रहे हैं। वैज्ञानिक नमूनों को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर ले जाया जाएगा, जिससे शोधकर्ता पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कम से कम जोखिम के साथ डेटा जुटा सकें।
