अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को रविवार शाम प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। दोनों के जनाजे में कई लोग और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। दोनों के शव का पोस्टमार्टम प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में किया गया, जहां से उनका शव सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया। अतीक के दो नाबालिग बेटों अहजम और एवान ने मिट्टी दी। उसकी दोनों बेटियां भी कब्रिस्तान पहुंची।
अतीक अहमद के जनाजे में चार से पांच बुर्कानशी महिलाओं के पहुंचने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि घर की पांच महिलाओं को जनाजे में आने की अनुमति दी गई थी। उधर, प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपियो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेजा दिया गया है।
गृह विभाग द्वारा कमीशन ऑफ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत कल रात प्रयागराज में हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के घटनाक्रम की विस्तृत जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया। इसके लिए गृह विभाग द्वारा औपचारिक आदेश निर्गत किए गए हैं। तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग दो महीने के अंदर पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगा। तीन सदस्यीय आयोग अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति , उच्च न्यायालय इलाहाबाद, के नेतृत्व में कार्य करेगा।
