ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देने वाले हजारों यूजरों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। ब्लू टिक लीगेसी चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल निर्धारित की गई थी। गुरूवार रात 12 बजे के बाद ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए। कंपनी ने उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया था। जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया है, उसमें कई दिग्गज शामिल है। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, एक्टर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है। कई बड़े अधिकारी, समाजसेवी, मशहूर वकील, पत्रकार सहित अन्य लोगों के ट्विटर प्रोफाइल से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है। ब्लू टिक हटाने जाने के बाद ट्विटर पर #Bluetick ट्रेंड में है। कई लोग ब्लू टिक हटाने जाने पर टाटा, खत्म, बाय बाय पोस्ट करते हुए अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं।
इस मामले में बिग बी ने ठेठ इलाहाबादी बोली में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया है, जिसमें बताया कि वह ट्विटर को पैसे दे चुके हैं। अमिताभ बच्चन लिखते हैं- ए ट्विटर भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो ऊ जो नील कमल ✔ होत है ना, हमार नाम के आगे, ऊ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – अमिताभ बच्चन .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हमI अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??
अमिताभ का ये सेंस ऑफ ह्यूमर फैंस का दिल जीत रहा है। एक यूजर ने अपना ब्लू टिक फ्लॉन्ट करते हुए बिग बी को चिढ़ाया और लिखा- बच्चन जी हमार तो नाहीं गया? तोहरे साथ ही साजिश।
बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही इसके बारे में ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था, लीगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 4/20 है। इससे पहले उन्होंने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन फीस का ऐलान किया था। ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फीस एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना है। भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के वार्षिक पैक पर 12 फीसदी डिस्काउंट मिलता है।
