पीलीभीत में फोबिया का एक अनोखा मामला सामने आया है। वहां जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज को मिठाई खाने का नहीं, उसे छूने का फोबिया है।
अस्पताल की डॉ. पल्लवी सक्सेना के अनुसार यह सैक्रोफोबिया का अनूठा केस है। आम तौर पर देखा जाता है कि सैक्रोफोबिया के मरीज़ मिठाई खाते नहीं है। मगर इस केस में मरीज़ को मिठाई काफ़ी पसंद है। पर उसे मिठाई या किसी भी मीठी चीज़ को छूने के बाद उससे घृणा होने लगती है। मिठाई को छूने के तुरंत बाद वह अपने हाथ, मुंह व होठों को साबुन से साफ करता है। ऐसे में यह अपने आप में सैक्रोफोबिया का एक अनोखा मामला बन गया है। इसमें मरीज को मिठाई खाने नहीं, बल्कि छूने का फोबिया है।
डॉ. सक्सेना ने अनुसार ऐसे मामलों में मरीज़ को तमाम तरह के उपचार दिए जाते हैं। इस केस का गहनता से अध्ययन किया जा रहा है।
