मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। रतलाम से इंदौर आ रही डेमू ट्रेन में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगते समय ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, जिससे सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग से ट्रेन की दो बोगियां जलकर राख हो गईं। दमकल की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 6:35 पर रतलाम से डेूम ट्रेन इंदौर के लिए रवाना हुई थी। रतलाम से कुछ किलोमीटर दूर ही चली थी कि प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के पिछले कोच में अचानक आग लग गई। गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार टेक्निकल और शंटिंग टीम भी मौके पर पहुंची। शंटिंग के माध्यम से जले हुए कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
