उत्तर प्रदेश के अमेठी में दसवीं के रिजल्ट का एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा के 10वीं बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक आए हैं लेकिन उसके बाद भी वह छात्रा फेल हो गई है। बताया जा रहा है कि इसमें यूपी बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
बताया जा रहा है कि अमेठी कस्बे के शिवप्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा भावना वर्मा को 94 प्रतिशत अंक मिले हैं, लेकिन वह फेल हो गई है। प्रैक्टिकल में 180 के स्थान पर 18 अंक पाकर छात्रा फेल हुई है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में छात्रा को 402 अंक मिले है, वहीं पांच विषयों के प्रेक्टिकल में उसे सिर्फ 3 नंबर के हिसाब से केवल 18 अंक ही मिले है।
स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्रा पढ़ने में बहुत होशियार है और उसे स्कूल ने प्रेक्टिकल में हर विषय में 30 नंबर दिए थे। लेकिन बोर्ड की गलती से वह हर विषय में 3 नंबर शो कर रहा है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि अगर छात्रा को प्रेक्टिकल में दिए गए 30-30 नंबर जोड़ दिए जाएं तो उसका योग 600 में से 562 होता है। इसके मुताबिक छात्रा के 94 फीसदी अंक होने चाहिए थे लेकिन छात्रा को मार्क्सशीट में फेल दिखाया गया है। इस रिजल्ट के बाद छात्रा मानसिक रूप से परेशान हो गई है। इस मामले में छात्रा और उसके परिजन मुख्यमंत्री से जांच कर न्याय मांग कर रहे हैं।
