राजस्थान पुलिस पूरे प्रदेश में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इस मुहिम का सोशल मीडिया पर अनूठे अंदाज में प्रचार भी कर रही है।
राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल से 4 पोस्ट किए गए हैं। इसमें से एक पोस्टर में ऊपर हैडिंग ‘राजस्थान पुलिस इन एक्शन’ दी गई है। पोस्टर में अभिनेता शक्ति कपूर की दो फोटो लगाई है। एक फोटो फिल्म अंदाज अपना-अपना के विलेन क्राइम मास्टर गोगो (शक्ति कपूर) की हैं, जबकि दूसरी फोटो फिल्म राजा बाबू में नंदू (शक्ति कपूर) के रूप की है।
दूसरे पोस्टर में पुलिस ने नवाजुद्दीन सिद्द्की की तस्वीर लगाई गई है। गैंग्स ऑफ वासेपुर के फैजल (नवाजुद्दीन सिद्द्की) की इस फोटो के ऊपर पुलिस ने ‘जुर्म की दुनिया से दूर हो रहे बदमाश, बोल रहे…’ लिखा है। नवाज को यह कहते हुए दिखाया गया है, ‘ना बाप का, ना दादा का, ना भाई का, अब किसी का बदला नहीं लेगा रे…’
पुलिस के एक और पोस्टर में वास्तव फिल्म के रघु (संजय दत्त) और डेढ़ फुटिया को सलाखों के पीछे दिखाया गया है। साथ ही लिखा- ‘रघु और डेढ़ फुटया की हो या फिर हो भीखू म्हात्रे और सत्या की जोड़ी, बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने है तोड़ी।
पुलिस ने शुक्रवार को चौथा पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में शोले फिल्म के उस सीन को दिखाया है, जिसमें संजीव कुमार कहते हैं– ‘गब्बर सिंह ये हाथ नहीं कानून का फंदा है..।
राजस्थान पुलिस ने प्रदेशभर में अपराधियों की बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए ‘ऑपेरेशन वज्र प्रहार’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने प्रदेशभर में 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, अवैध हथियार, मादक पदार्थ और अवैध रूप से रखी गई शराब भी जब्त की जा रही है।
