इन दिनों बेंगलुरु में मकान मालिक किरायेदारों से उनकी मार्कशीट से लेकर सीवी और लेख तक की मांग करने लगे हैं। कई जगहों पर तो उनके इंटरव्यू भी लिए जा रहे हैं। इस बात का खुलासा हाल ही में एक वायरल ट्वीट से हुआ है।
ट्विटर यूजर शुभ ने हाल ही में अपने कजिन से जुड़ा एक ट्वीट पोस्ट किया है, जो वायरल हो गया है। ट्वीट में उन्होंने बताया कि कैसे बेंगलुरु में किराये का मकान खोजते वक्त उनके भाई को सिर्फ इसलिए घर नहीं मिला, क्योंकि 12वीं कक्षा में उनके मार्क्स कम आए थे। ट्वीट एक ब्रोकर के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट है, जिसमें वो शख्स को जानकारी देता दिख रहा है।
शख्स का नाम योगेश है और वो ब्रजेश नाम के ब्रोकर से बात कर रहा है। ब्रोकर योगेश को मैसेज करता है कि मालिक ने उसके प्रोफाइल को अप्रूव कर दिया है, लेकिन कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांग रहा है। ब्रोकर ने योगेश से, लिंक्डइ/ट्विटर प्रोफाइल, कंपनी में जॉइन करने का पत्र, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार-पैन की फोटो और 200 शब्दों का अपने बारे में ब्यौरा मांगा है।
योगेश ये सारी चीजें ब्रोकर को भेज देता है और कुछ वक्त बाद वो उसे मैसेज कर बताता है कि ओनर ने सिर्फ इसलिए उसकी प्रोफाइल को कैंसिल कर दिया, क्योंकि उसके 12वीं में 75 फीसदी मार्क्स थे, जबकि ओनर 90 फीसदी मार्क्स वाले शख्स को ही किरायेदार बनाना चाहता है। ये सुनकर योगेश ने गुस्से में रिप्लाई दिया। शुभ ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा- मार्क्स आपका भविष्य तो नहीं तय करते हैं, पर वो ये जरूर तय करेंगे कि आपको बेंगलुरु में रहने के लिए घर मिलेगा या नहीं! इस ट्वीट पर कमेंट कर लोगों ने हैरानी जताई और ओनर को ट्रोल भी किया है।
