मणिरत्नम की मेगा बजट की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ की ताबड़तोड़ कमाई के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी सिनेमाघरों में तहलका मचा रहा है। इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने अभिनय से लेकर फिल्म के प्रमोशन में अपनी जान झोंक दी है। इस फिल्म के लिए हर एक्टर ने करोड़ों रुपये चार्ज किए हैं।
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने इस फिल्म के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए हैं। वहीं, अपने दमदार अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने भी मोटी फीस चार्ज की है। ‘पीएस- 2’ के लिए त्रिशा को 3 करोड़ रुपये मिले हैं।
इस मल्टीस्टारर फिल्म के हर एक एक्टर ने अपने अभिनय से ऑडियंस के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है। जयम रवि भी इस फिल्म से खास पहचान बना चुके हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है। वहीं, इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में कार्ती का नाम तीसरे नंबर पर है। इस फिल्म के लिए एक्टर ने 5 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है।
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस फिल्म के लिए हाईएस्ट पेड एक्टर बनने से वह केवल 2 करोड़ रुपये ही पीछे हैं। फिल्म के लीड एक्टर चियान विक्रम ने कमाई के मामले में सबको पछाड़ दिया है। वह इस फिल्म के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के लिए विक्रम ने 12 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस चार्ज की है।
