रोहित शर्मा की भूलने की आदत से हर कोई वाकिफ है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी इस आदत का जिक्र किया है। उन्होंने बताया था कि वह फोन, टैबलेट जैसी चीजें अक्सर भूल जाते हैं। मुंबई बनाम राजस्थान के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में कल खेले गए मैच में पहली पारी बाद एक फैन का हिटमैन (रोहित शर्मा) के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ा गया।
रोहित की भूलने की आदत एक बार फिर वानखेडे स्टेडियम में देखने को मिली। इस मैच में रोहित शर्मा पवेलियन की ओर जाते समय बीच में फैंस के साथ सेल्फी लेने के लिए रुके। उन्होंने एक फैन से फोटो क्लिक करने के लिए आईफोन ले लिया। फोटो क्लिक करने के बाद रोहित शर्मा ने फैंस की तरफ देखा और फोन लेकर चल दिए। जिसके बाद फोन के मालिक की चीख निकल गई। रोहित का यह मजेदार वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
