केदारनाथ मंदिर का ट्रेक मार्ग दो ग्लेशियरों के हिस्से टूटने और पहाड़ से नीचे खिसकने के कारण फिर से बंद हो गया। दो दिनों में यह दूसरी घटना है, जब भैरवी और कुबेर ग्लेशियर का हिस्सा टूटकर ट्रेकिंग रूट पर गिरा है। बीते बुधवार को ग्लेशियर से बर्फ मंदिर से लगभग 5 किमी नीचे खिसक गई थी और क्षेत्र से बर्फ हटाने के लिए तीर्थ यात्रा रोक दी गई थी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने दोनों ग्लेशियरों से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। भैंरों ग्लेशियर से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि कुबेर ग्लेशियर पर बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है।
डीएम दीक्षित ने केदारनाथ धाम पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू न होने तक केदारनाथ की यात्रा पर न जाएं, जिस स्थान पर हैं उसी स्थान पर सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि यात्री हैली सेवा के माध्यम से केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने यात्रा मार्ग में दोनों ग्लेशियर पर तैनात जवानों को निर्देश दिए कि अपनी सुरक्षा के साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें।
