सीकर में कोतवाली थाना इलाके के रहने वाले 23 वर्षीय युवक को एक युवती व उसके साथी दोस्ती कर पहले दिल्ली ले गए। इसके बाद लखनऊ ले जाकर उसे बंधक बना लिया। वहां युवक से मारपीट कर पिता से पैसे मंगवाने के लिए धमकाया। युवक 5 महीने पहले लापता हुआ था। जिसने बड़ी मुश्किल से आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने पिता को फोन कर कहा कि उसका एक युवती और उसके साथियों ने अपहरण कर लिया है।
पीड़ित युवक के पिता ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि पीड़ित अशोक कुमार दानोदिया ने मामला दर्ज करवाया है। मामले के अनुसार पीड़ित का बेटा रजनीश कुमार जयपुर में नौकरी करता था। दिसंबर 2022 में में वह सीकर आया हुआ था। यहां से 6 दिसंबर को वह सीकर से जयपुर के लिए निकला, लेकिन जयपुर नहीं पहुंचा। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। लेकिन लड़के का कुछ पता नहीं चल पाया।
गत 27 अप्रैल को अशोक के पास उनके लड़के का फोन आया, जिसने कहा कि वह लखनऊ बस स्टैंड पर है। उसका अपहरण किया गया था। उसके पास सीकर आने के लिए किराया नहीं है। इस पर अशोक ने अपने बेटे के कहने पर एक ट्रांसपोर्ट वाले को 900 रुपए ट्रांसफर कर दिए। युवक बस में बैठाकर रात करीब 8 बजे बजे रवाना हुआ। रवाना होने से पहले युवक ने अपने पिता को बस की फोटो और टिकट भी भेजी। इसके बाद वह रवाना हो गया। लेकिन फिर उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। पीड़ित परिवार के अनुसार युवती पूजा और उसके साथी, युवक के परिवार से रुपए और संपत्ति हड़पना चाहते हैं, जो पहले भी इसी तरह से कई लोगों को फंसा चुके हैं।
