पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ममता बनर्जी अपने पालतू कुत्ते के साथ ट्रेडमिल पर वर्कआउट करती दिख रही हैं। उन्होंने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, आपको कुछ दिन एक्सट्रा मोटिवेशन की जरूरत होती है। वीडियो में वो अपने पेट के साथ ट्रेडमिल पर वॉक करते हुई दिख रही हैं।
ममता बनर्जी बीते कुछ समय से अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटी हुई है। पिछले महीने ही उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी। उनसे ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर विजन और मिशन साफ है तो हम साथ में लड़ेंगे, ये तय है। मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है। भाजपा बहुत बड़ी हीरो बन गई है, अब उसको जीरो बनाना है।
