आलिया भट्ट बॉलीवुड के दो बड़े परिवारों से ताल्लुख रखती हैं। पिछले 10 सालों से वह इंडस्ट्री में काम कर रहीं हैं औऱ बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नेपो किड कहा जाता है। एक्ट्रेस के माथे से नेपोटिज्म का टैग नहीं हट पा रहा है। हाल ही में उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए स्वीकार किया कि उन्हें अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने में खास परेशानी नहीं हुई।
आलिया भट्ट ने हाल ही में एक विदेशी मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में आना किसी बाहरी के मुकाबले आसान था। महेश भट्ट की लाडली और कपूर खनदान की बहू आलिया ने स्वीकार किया कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है और इससे उन्हें यहां एंट्री में फायदा भी हुआ है। उन्होंने कहा, मैं अपने सपनों की तुलना दूसरों के सपनों से करती हूं।
उनका मानना है कि कोई भी सपना छोटा सा बड़ा नहीं होता। किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में स्टार्स के बच्चों को जल्दी और अच्छी शुरुआत मिल जाती है। क्योंकि उनके पास कुछ खास अधिकार हैं। आलिया ने यह भी कहा, मैं समझती हूं कि बातें कहां से आती हैं। मैं ये भी मानती हूं कि मेरे पास वह सुविधाए थीं, इसलिए मैं हर दिन अपना 100 पर्सेंट देती हूं और मैं अपने काम को कभी भी हल्के में नहीं लेती। मैं सिर्फ एक ही काम कर सकती हूं, अपना सिर नीचे रखकर अपना काम।
