भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने उन्हें ‘जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। दादा पहले ही वॉई स्तर की सुरक्षा के घेरे में रहते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव गांगुली की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ने के संबंध में कोई अनुरोध नहीं किया गया था। बंगाल सरकार ने स्वयं संज्ञान लेते हुए दादा की सुरक्षा को बढ़ाने का निर्णय लिया। सरकार ने ऐसा क्यों किया इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। नए सुरक्षा इंतजाम के तहत पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष की सुरक्षा में आठ से 10 पुलिसकर्मी रहेंगे। वाई श्रेणी सुरक्षा कवर के तहत गांगुली की सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मी लगे थे। इतनी ही संख्या में सुरक्षाकर्मी उनके बेहला स्थित आवास की रखवाली करते थे।
दादा को पहले ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। इसकी अवधि समाप्त होने के बाद 16 मई को बंगाल सरकार ने गांगुली की सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला किया। एक समाचार एजेंसी से बंगाल सरकार ने एक अधिकारी ने बताया, वीवीआईपी की सुरक्षा खत्म होने के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक समीक्षा की गई। उसके बाद गांगुली की सुरक्षा को जेड श्रेणी तक बढ़ाने का फैसला किया गया।
सौरव गांगुली इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में हैं। वह 21 मई को कोलकाता लौटेंगे। उसी दिन से उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी।
