नोएडा के निठारी कांड की कमान डीडी आरडब्लूए ने अपने हाथों में ले ली है। सोमवार को डीडी आरडब्लूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने पीड़ितों से मिलकर वकालतनामा पर हस्ताक्षर करवाया है। इनका यह केस एनपी सिंह सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट की वकील अनिता पांडेय ने बताया कि पीड़ितों को वकालतनाम साइन कराया है। हम सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। डीडी आरडब्ल्यूए देशभर में चर्चा में रहती है। चाहे ट्विन टावर मामला हो या डीएनडी मामला हो।