कलकत्ता हाईकोर्ट के जज एक वकील पर इतना नाराज हुए कि उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए 50,000 का जुर्माना लगा दिया। वकील ने अदालत को आंखें दिखाकर गाली दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाईकोर्ट की सिंगल बेंच एक रिट पिटीशन पर सुनवाई कर रही थी। जज ने 16 अक्टूबर के उस आदेश का संज्ञान लिया, जिसमें जस्टिस बिबेक चौधरी ने कहा था कि इस रिट पिटीशन की सुनवाई जस्टिस सुवरा घोष द्वारा की जानी चाहिए। जज ने कहा, याचिकाकर्ता को जस्टिस बिबेक चौधरी के इस आदेश की पालन करनी चाहिए। इस पर याचिकाकर्ता के वकील अदालत के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर आंख दिखाने लगे। जज ने नाराज होकर वकील पर 50000 रुपये का जुर्माना लगा दिया।