गुजरात हाईकोर्ट में दो जजों के बीच तीखी बहस होने के दो दिन बाद बुधवार को एक जज ने इस प्रकरण पर माफी मांगी और अदालत का सत्र शुरू किया। न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव ने कहा कि सोमवार को अदालत में जो कुछ हुआ, उसके लिए उन्हें खेद है। पीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति वैष्णव की 23 अक्टूबर को उप न्यायाधीश न्यायमूर्ति मौना भट्ट के साथ तीखी बहस हुई थी। यह घटना तब हुई थी जब न्यायमूर्ति वैष्णव एक मामले में आदेश पारित कर रहे थे और न्यायमूर्ति भट्ट इससे सहमत नहीं थीं। न्यायमूर्ति वैष्णव ने आज सत्र शुरू होते ही न्यायमूर्ति मौना भट्ट की मौजूदगी में कहा, सोमवार को जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। मैं गलत था। मुझे इसके लिए खेद है। और हम एक नया सत्र शुरू करते हैं।