सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को मामलों के स्थगन को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने वकीलों को फटकार लगाते हुए कहा कि कम से कम मामले के स्थगन का अनुरोध किया जाए। शीर्ष अदालत को तारीख पर तारीख वाली कोर्ट मत बनने दें। बीते दो महीनों में वकीलों ने 3,688 मामलों में स्थगन की अपील की है, जबकि इनमें से ज्यादात्तर मामले जरूरी और तत्काल सुनवाई के लिए दाखिल किए गए थे। तारीख पर तारीख कोर्ट में नागरिकों के विश्वास को खत्म करता है। कोर्ट का अच्छा संदेश नहीं है।