देशभर में पटाखों पर बैन (ban on firecrackers) की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताई। राजस्थान सरकार को बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने साफ किया कि उसका ग्रीन पटाखों की बिक्री का आदेश पूरे देश में लागू रहेगा। दिल्ली/ एनसीआर को छोड़कर देश में ग्रीन पटाखों को इजाजत रहेगी। सुप्रीम कोर्ट राजस्थान के लिए एक अर्जी पर सुनवाई कर रहा था। याचिकाकर्ता ने कहा कि यह अर्जी राजस्थान राज्य से संबंधित है। ऐसी धारण है कि अदालती आदेश केवल दिल्ली-एनसीआर पर नहीं, पूरे देश में लागू होता है।