केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगा दी। केंद्र की मुहर लगते ही सुप्रीम कोर्ट को आज तीन नए जज मिल गए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की अधिकतम संख्या पूरी हो गई। केंद्र ने जिन नामों पर मुहर लगाई है, उनमें दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता शामिल है। तीनों जज ने आज शाम 4 बजे सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के तौर पर शपथ भी ले ली।