भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल- 2024) के 17वें एडिशन की तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के साथ साथ महिला प्रीमियर लीग (वीपीएल) की रूप रेखा भी तैयार की जा रही है। आईपीएल और डब्ल्यूपीएल की आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर में हो सकती है। नीलामी विदेश में होने की उम्मीद है.. जिसे 15 से 19 दिसंबर के बीच कराया जा सकता है। एक वेबसाइट के अनुसार, नीलामी दुबई में आयोजित हो सकती है। वहीं, महिला खिलाड़ियों की नीलामी देश में 9 दिसंबर को हो सकती है।