क्या आप जानते हैं रईस फिल्म से बॉलीवुड में डैब्यू करने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री महिरा खान कभी अमरीका में टॉयलेट और फर्श की साफ—सफाई का काम कर चुकी है। जी हां, यह सही है अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म रईस में शाहरुख खान की हीरोईन बनी माहिरा ने अमरीका में रहते हुए अपने रोजमर्रा के खर्चे चलाने के लिए यह साफ—सफाई का काम किया।
रिपोर्टो की मानें तो 1984 में करांची में जन्मी माहिरा 17 साल की उम्र में उच्च शिक्षा पाने के लिए कैलिफोर्निया गईं थीं। एक पाकिस्तानी मैगजीन के साथ बातचीत के दौरान माहिरा ने बताया कि अमरीका में पढ़ाई के दौरान अपना रोजमर्रा का खर्च चलाने के लिए उन्होंने कई अजीबोगरीब काम किए। सड़क किनारे बनी दुकानों के टॉयलेट तक साफ किए। हालांकि बाद में उन्हें लॉस एंजिलिस के एक स्टोर में कैशियर का जॉब मिल गया। पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ से फिल्मी जगत में कदम रखने वाली माहिरा ने मनोरंजन की दुनिया में अपना करियर वीडियो जॉकी के रूप में शुरू किया। फिलहाल माहिरा खान बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं।