टीम इंडिया की नजर इस वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं जीत पर है। भारत और न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेलेंगे। पर भारत के लिए न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं है। आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी टीम हमेशा भारी पड़ी है। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 8 मुकालबे खेले गए हैं। भारत 3 ही मैच जीत सका है, जबकि 5 मैच न्यूजीलैंड जीता है।