एक्ट्रेस गौहर खान को जब नेटफ्लिक्स का डेटिंग शो ‘इन रियल लव’ ऑफर हुआ तो वो काफी डर गई थी कि अगर उनकी प्रेग्नेंसी की बात सामने आई तो उनको ये काम नहीं मिलेगा। उन्होंने डरते हुए शो के निर्माता राजीव लक्ष्मण और रघु राम को बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं और दोनों का रिएक्शन देख एक्ट्रेस काफी हैरान रह गई थी।
अपने काम और प्रेग्नेंसी अनुभव के बारे में बात करते हुए गौहर कहती हैं कि यह बहुत ही हैरतंगेज अनुभव है। मैं रघु राम और राजीव को बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं, क्योंकि इनकी बहुत मॉडर्न सोच है। उन्होंने कहा, ऐसे लोगों के साथ काम करना बहुत खूबसूरत होता है, जो एक प्रेग्नेंट महिला को काम करने देते हैं।
जैद दरबार और गौहर खान जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। ऐसे में गौहर बताती हैं कि जैद उनके खाने का काफी ख्याल रखते हैं। वो गौहर की अपने हाथों से चंपी करते और उन्हें मनपसंद खाना भी खिलाते हैं। गौहर और जैद अक्सर अपने दोस्तों के साथ एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करते हुए नज़र आते हैं।

