टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मैच में आज पुणे में बांग्लादेश से मुकाबला कर रही है। मैच में टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा, जब ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। वे लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर गए हैं। अब देखना होगा कि वे दोबारा मैदान में लौटते हैं या नहीं। पंड्या बैक की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे हैं। उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी थी। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वे अभी भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
हार्दिक पंड्या बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर डालने आए। चौथी गेंद पर लिटन दास ने स्ट्रेट ड्राइव किया। हार्दिक पंड्या ने गेंद रोकने के लिए अपना पैर बढ़ाया, लेकिन उनका एंकल मुड़ गया। फिजियो मैदान पर आए। इसके बाद पंड्या गेंदबाजी के लिए तैयार हुए, लेकिन वे ठीक से दौड़ नहीं पा रहे थे। लिहाजा वे मैदान के बाहर चले गए।