क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी है। आज पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट से हरा दिया है। चेन्नई में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 271 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 47.2 ओवर में हासिल कर लिया। केशव महाराज ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वैसे दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे, जिन्होंने 91 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही। इस जीत के साथ टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई।