वर्ल्ड कप-2023 में पाकिस्तान का मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने दमदार शुरुआत की। दोनों ने 259 रनों की पार्टनरशिप निभाई। इस धमाकेदार साझेदारी कम दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 368 रन का लक्ष्य रख दिया है। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लिए जबकि हारिस ने 3 विकेट अपने नाम किए।