शुक्रवार को पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच की कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ पूरी तरह से पड़ोसी देश की टीम के रंग में रंगे नजर आए। मैच के रोमांचक पलों में वह इस कदर बह गए, मानो पाक टीम उनकी अपनी हो। वो पाक के कप्तान बाबर आजम को ये करने, ये नहीं करने की सलाह देने लग गए। मैच के बाद भारत के दो अन्य पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और इरफान पठान भी पाक टीम के समर्थन में खुलकर आ गए। दोनों ने कहा, खराब अंपायरिंग और खराब नियम की वजह से पाकिस्तान मुकाबला हार गया। उनका ये बयान बैकफायर कर गया तो सफाई देने लगे।