ऑस्ट्रेलिया की टक्कर आझ नीदरलैंड्स से दिल्ली में हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर डेविड वार्नर ने धमाकेदार शतक जमाया तो इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने महज 40 गेंद पर सेंचुरी ठेकतो हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। विश्व कप इतिहास में यह सबसे तेज शतक है। इस धुंआधार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है, जिसे हासिल करना किसी भी टॉप रैंक टीम के लिए भी मुश्किल होगा।