आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। पर इस मैच में भी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेलने पर संशय है। एक वेबसाइट ने बीसीसीआई सूत्रों का हवाले से बताया है कि हार्दिक के लखनऊ मैच में खेलने की उम्मीद नहीं है। वो क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पहला ओवर डालते समय हार्दिक टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।