‘सड़क—2’ में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री कृसन परेरा को विदेश में ड्रग्स के मामले में फंसाने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम एंथोनी पॉल और राजेश बोभाटे है। पुलिस के मुताबिक फिल्म अभिनेत्री कृसन परेरा को पिछले दिनों शारजाह एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभिनेत्री के पास एक ट्रॉफी थी, जिसमे गांजा छुपाकर रखा गया था।
मुंबई से सटे मीरा रोड में रहने वाले आरोपी एंथोनी और राजेश यह भी आरोप है कि उन्होंने अभिनेत्री को शारजाह में पकड़े जाने के बाद छुड़ाने के लिए पैसों की मांग की। क्राइम ब्रांच के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी एंथोनी की बहन का अभिनेत्री की मां के साथ कुत्ते को लेकर झगड़ा हुआ था। इसलिए शक है कि बदला लेने के लिए जानबूझकर उनकी बेटी को फंसाया गया है।
प्लानिंग के अनुसार, एंथोनी ने अभिनेत्री को शारजाह में वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए भेजने की व्यवस्था की और जाते समय साथ में ट्रॉफी ले जाने को दी, जिसमे गांजा छुपाया गया था। एंथनी और राजेश पर बोरीवली के एक डी.जे क्लेटन रोड्रिग्ज को भी इसी तरह फंसाने का आरोप है। क्लेटन रोड्रिग्स को दिए केक में गांजा छुपाया गया था।

