सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। वहीं, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने उनका पासपोर्ट कोर्ट में जमा किया। जैकलीन के वकील ने कोर्ट को बताया कि वो विदेश यात्रा से वापस आ गई हैं और उनका पासपोर्ट कोर्ट में जमा कर रहे हैं।
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस के वकील से कहा कि आप अपने क्लाइंट से कहिए कि वो कानून के प्रावधानों को गंभीरता से लें। 200 करोड़ ठगी मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को भी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। अपने जन्मदिन पर जेल में 5 करोड़ 11 लाख रुपये देने के प्रस्ताव पर उसने कहा, मेरी तरफ से एक छोटी सी भेंट है- मैं अच्छा इंसान बनने की कोशिश कर रहा हूं।
मामले की सुनवाई के दौरान कई आरोपियों की तरफ से कहा गया कि अभी तक उनको एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिली है। कोर्ट ने ईडी से कहा कि अगली सुनवाई तक एफएसएल रिपोर्ट जमा करें। कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि अगर अगली सुनवाई पर यह रिपोर्ट नहीं आई तो उनके डायरेक्टर से पूछेंगे। मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी।

