Saturday, December 2, 2023
Ad Space
Homeखेल वाणीदीपिका के छलके आंसू

दीपिका के छलके आंसू

95वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में इस बार भारत और बॉलीवुड छाया रहा। फिल्म आऱआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। इस सेरेमनी के दौरान कई ऐसे पल आए जो यादगार रहे। दीपिका पादुकोन अवार्ड जीतने की घोषणा सुनते ही भावुक हो गईं, जबकि आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली थिएटर में सबसे पीछे बैठे नजर आए।

इसके अलावा द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।

फिल्म का गाना नाटू नाटू दोस्ती पर बनाया गया है। इस गाने को बनने में पूरे 19 महीने लगे थे। कंपोजर एमएम कीरवानी ने फिल्म के लिए 20 गाने लिखे थे, लेकिन उन 20 में से नाटू-नाटू को फाइनल किया गया था। इसका निर्धारण फिल्म मेकिंग से जुड़े लोगों की वोटिंग के आधार पर हुआ था। गाने का 90 फीसदी हिस्सा सिर्फ आधे दिन में तैयार हो चुका था, लेकिन इसका 10 फीसदी बचा हुआ भाग पूरा करने में 19 महीने लग गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments