Monday, December 11, 2023
Ad Space
Homeखेल वाणीदेसी और शाकाहारी हैं जीनत अमान

देसी और शाकाहारी हैं जीनत अमान

जीनत अमान अपने जमाने की बोल्ड और ब्यूटी एक्ट्रेस में शुमार रही हैं, लेकिन उनकी सोच आज भी देसी हैं। वह पूरी तरह देसी हैं और खिचड़ी उनका पसंदीदा मील है। जीनत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सलवार कमीज में अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है। उन्होंने माथे पर सिंदूर और लाल बड़ी बिंदी लगाई हुई है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-कपड़े ही वो सब नहीं होते, जो औरत को बनाते हैं। आप मुझे वेस्टर्न ग्लैम से जोड़ सकते हैं, लेकिन मैं उतनी ही देसी हूं।

जीनत ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं दुनिया में कहां घूम रही हूं, दो दिनों के अंदर मुझे घर के खाने की याद आने लगती है। तब मैं किसी भारतीय रेस्तरां की तलाश में निकल जाती हूं। दाल चावल मेरा मुख्य भोजन है, लेकिन खिचड़ी मेरा पसंदीदा भोजन है। पापड़ और अचार लंच के लिए एकदम सही हैं। दक्षिणायन का डोसा मेरा पसंदीदा व्यंजन हैं। मैं काजू कतली को कभी भी ना नहीं कह सकती। मैं आम के मौसम में सबसे ज्यादा खुश रहती हूं। मेरे बेडरुम में हमेशा नमकीन के जार रखे रहते है।

जीनत के अनुसार भारत बहुत ही विविध है, मैं अभी भी नए व्यंजनों की खोज कर रही हूं। कृपया अपने पसंदीदा, स्थानीय सुझाव मेरे साथ साझा करें। मैं शाकाहारी हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments