आईपीएल के इस सीजन में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कभी वह अपनी आक्रामक बैटिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं, तो कभी शानदार कीपिंग से सभी को हैरान कर दे रहे हैं। ऐसा पिछले 2 मैच में देखने को मिला, जब धोनी विकेट के पीछे बेहद तेज नजर आए। फिर भी धोनी को इसका सम्मान नहीं मिला, तो उन्होंने भड़ास निकाल दी।
धोनी ने आरसीबी के खिलाफ मैच में विकेट के पीछे से 2 शानदार कैच लपके थे। दोनों कैच काफी ऊंचे थे, उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को रोका और कैच लपक लिया। कल हैदराबाद के खिलाफ भी माही ने एडेन मार्करम का एक शानदार कैच पकड़ा। साथ ही एक शानदार स्टंपिंग भी की।
मैच के बाद धोनी से पूछा गया कि वह विकेट के पीछे अभी भी इतने तेज कैसे हैं? धोनी ने कहा, इसके बावजूद मुझे बेस्ट कैच अवॉर्ड नहीं मिला है। मैं गलत पोजीशन में था और इस तरह के कैच इसी गलत पोजीशन में पकड़ सकते हैं। हम ग्लव्स पहनते हैं तो लोगों को लगता है कैच लेना आसान है, लेकिन मेरे मुताबिक यह काफी कठिन कैच था। काफी समय पहले राहुल द्रविड़ कीपिंग करते थे, उन्होंने भी ऐसा कैच पकड़ा था। अब मैं बूढ़ा हो गया हूं और इसे मानने में मुझे झिझक नहीं है।
आईपीएल 2023 में सीएसके की शुरुआत हार से हुई, लेकिन उसके बाद धोनी की टीम ने शानदार वापसी की है। सीएसके ने 6 मैच में 4 मैच अपने नाम किए हैं। टीम ने प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर कब्जा कर रखा है।

