Monday, December 11, 2023
Breaking News
Ad Space
Homeखेल वाणीपहलवानों ने बबिता को कोसा, खाप पंचायतें साथ आईं

पहलवानों ने बबिता को कोसा, खाप पंचायतें साथ आईं

देश की राजधानी नई दिल्ली के जंतर मंतर में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और शोषण जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जंतर मंतर पर धरना दे रहे एक पहलवान ने भाजपा नेता और पूर्व रेसलर बबीता फोगात पर धोखा देने का आरोप लगाया है। 

इसबीच, हरियाणा की कई खाप पंचायतें पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं। वहीं, हरियाणा कुश्ती संघ ने दावा किया है कि दिल्ली में बैठी महिला पहलवान विनेश व साक्षी के साथ कुछ बुरा नहीं हुआ है।

बबिता के बारे में पहलवान ने आरोप लगाया कि दूसरों की बात क्या करें, हमें हमारी बहन बबिता फोगाट ने ही धोखा दिया है। पहलवान ने कहा, बबिता ने हमें धरने पर बैठने के लिए मजबूर किया। उन्होंने हमसे कहा कि कोई राजनीतिक नेता घटना स्थल पर नहीं आना चाहिए। हमने उनकी हर बात को सुना और सभी नेताओं से कहा कि हमसे मिलने न आएं, लेकिन बबिता ने अपने निजी फायदे के लिए सब चीजों का राजनीतिकरण कर दिया। उन्होंने हमारी पीठ पर चाकू मारा और हमें यहां अकेला छोड़ दिया।

इससे पहले दो बार की विश्व चैंपियन विनेश फोगाट ने अपनी चचेरी बहन और भाजपा नेता बबिता की कड़ी आलोचना की। विनेश ने कहा, बबिता अपने राजनीतिक करियर को लेकर ज्यादा चिंतित है। उन्हें पहलवानों के हित की कोई चिंता नहीं है। जनवरी में जब पहलवान पहली बार जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे, तब बबिता ने मध्यस्थ की भूमिका निभायी थी।

इधर, मीडिया रिपोटरें के अनुसार मैरी कॉम की अध्यक्षता में बनी जांच समिति ने सांसद बृज भूषण को क्लीन चिट दे दी थी। हालांकि पहलवानों के ताजा प्रदर्शन के बाद सरकार को मामले पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इसबीच, नागौर से सांसद हगुमान बेनीवाल भी पहलवानों को न्याय दिलाने की मुहीम में कूद पड़े हैं। उन्होंने पहलवानों के आंदोलन को सपोर्ट करते हुए उनकी सभी मांगे मानने की केंद्र सरकार से अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments