मुंबई पुलिस ने एक अभिनेत्री की शिकायत पर एक फाइनेंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अभिनेत्री के अनुसार आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगा। जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए अभिनेत्री ने बताया कि आरोपी ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पैसे देने के बहाने उससे छेड़छाड़ की थी। जब अभिनेत्री ने इसका विरोध किया तो आरोपी अभिनेत्री के साथ गाली-गलौज करने लगा।
शिकायतकर्ता अभिनेत्री ने आरोपी पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। अभिनेत्री की शिकायत पर जुहू पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 354, 506,509 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

