महिलाओं की टी20 इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उतरने वाली सभी 5 टीमों के शहर के नाम तय हो गए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बताया कि जो पांच टीमों खेलने वाली हैं, उसमें अहमदाबाद, मुंबई, बैंगोलर, दिल्ली और लखनऊ के नाम पर मुहर लगी है।
महिला आईपीएल में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों को खरीदने के लिए कई बड़ी कंपनियों ने बोला लगाई थी। बिडिंग प्रक्रिया के तहत बीसीसीआई ने तमाम कंपनी से टेंडर की राशि भेजने को कहा था। अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद की बोली लगाते हुए टीम को अपने नाम करने में कामयाबी पाई है। वहीं पुरुषों के आईपीएल की फ्रेंचाईजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की मालिकाना हक रखने वाली आरसीबी यहां भी बैंगलोर की टीम को हासिल किया है।
अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद की टीम को 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं इंडिया विन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को मुंबई की टीम के अधिकार 912.99 करोड़ रुपये में हासिल हुए। बैंगलोर को रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने बैंगलोर को 901 करोड़ रुपये में अपने नाम करने में कामयाबी पाई। दिल्ली टीम को जेएसडब्व्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये में खरीदने में सफलता पाई। कापरी ग्लोबल होल्डिंग्स के पास लखनऊ की महिला टीम का मालिकाना हक होगा। बोर्ड से इसे 757 करोड़ रुपये में हासिल किया गया है। बीसीसीआई ने बताया कि महिला आईपीएल की सभी 5 टीमों को बेचने के बाद की वैल्यू 4669.99 करोड़ रुपये है।

